1. Home
  2. व्यापार

Bandhan Bank का कारोबार 11% बढ़कर पहुंचा 2.88 लाख करोड़, पहली तिमाही में 372 करोड़ का Net Profit

Bandhan

कोलकाता: बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिनमें बैंक के कुल कारोबार में 11% की वृद्धि दर्ज की गई है। अब बैंक का कुल कारोबार 2.88 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस दौरान बैंक ने 372 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

बैंक की कुल जमा राशि में 16% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं खुदरा जमा का हिस्सा अब कुल जमा का लगभग 68% हो गया है। चालू खाता और बचत खाता (CASA) अनुपात 27.1% दर्ज किया गया है, जो बैंक की मजबूत जमा प्रोफाइल को दर्शाता है।

बंधन बैंक की कुल ऋण पुस्तिका सालाना आधार पर 6% बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हो गई है। साथ ही बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 19.4% रहा, जो नियामक आवश्यकताओं से कहीं अधिक है, और बैंक की वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है।

देशभर में मजबूत उपस्थिति

बंधन बैंक वर्तमान में भारत के 36 में से 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 6,350 से अधिक बैंकिंग आउटलेट्स के माध्यम से 3.14 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है। बैंक में कर्मचारियों की संख्या लगभग 72,000 है।

बैंकिंग सेक्टर में मजबूती के संकेत


बैंक के एमडी और सीईओ पार्था प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा, "वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बैंक ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जमा राशि में तेज़ वृद्धि और खुदरा व थोक बैंकिंग में निरंतर गति ने इस तिमाही को उल्लेखनीय बनाया है। मौजूदा आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हमारा मजबूत प्रदर्शन हमारी रणनीति और कारोबार की स्थायित्व क्षमता को दर्शाता है।"

उन्होंने आगे बताया कि बैंक डिजिटलीकरण, दक्षता और ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके अलावा खुदरा पोर्टफोलियो के विस्तार और विविध परिसंपत्ति आधार पर बैंक का खास फोकस है।