Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आपके शहर का ताजा रेट

सुबह 10:10 बजे के आसपास एमसीएक्स पर फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,37,234 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया। यानी पिछले बंद भाव के मुकाबले इसमें करीब 750 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान सोना 1,37,829 रुपये के उच्च स्तर तक भी पहुंचा।
चांदी की कीमतों में भी कमजोरी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली सिल्वर 2,48,882 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से करीब 1,720 रुपये कम है। शुरुआती कारोबार में चांदी 2,51,889 रुपये प्रति किलो के हाई लेवल तक पहुंची थी।
आपके शहर में आज सोने के ताजा भाव (प्रति 10 ग्राम)
(गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली
24 कैरेट – 1,38,150 रुपये
22 कैरेट – 1,26,650 रुपये
18 कैरेट – 1,03,650 रुपये
मुंबई
24 कैरेट – 1,38,000 रुपये
22 कैरेट – 1,26,500 रुपये
18 कैरेट – 1,03,500 रुपये
चेन्नई
24 कैरेट – 1,39,090 रुपये
22 कैरेट – 1,27,500 रुपये
18 कैरेट – 1,06,400 रुपये
कोलकाता
24 कैरेट – 1,38,000 रुपये
22 कैरेट – 1,26,500 रुपये
18 कैरेट – 1,03,500 रुपये
अहमदाबाद
24 कैरेट – 1,38,050 रुपये
22 कैरेट – 1,26,550 रुपये
18 कैरेट – 1,03,550 रुपये
लखनऊ
24 कैरेट – 1,38,150 रुपये
22 कैरेट – 1,26,650 रुपये
18 कैरेट – 1,03,650 रुपये
पटना
24 कैरेट – 1,38,050 रुपये
22 कैरेट – 1,26,550 रुपये
18 कैरेट – 1,03,550 रुपये
हैदराबाद
24 कैरेट – 1,38,000 रुपये
22 कैरेट – 1,26,500 रुपये
18 कैरेट – 1,03,500 रुपये
क्यों बदलते हैं सोना-चांदी के दाम?
सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव होता रहता है। वैश्विक बाजार की हलचल, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, ब्याज दरें और टैक्स जैसे कई कारक इनके दामों को प्रभावित करते हैं। अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताजा भाव जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो।
.webp)
