1. Home
  2. व्यापार

Gold-Silver Price : फिर सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए आज का ताज़ा रेट

Gold

Gold-Silver Price : डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका की अर्थव्यवस्था से जुड़े सकारात्मक आंकड़ों के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 91,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 99,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 100 रुपये घटकर अब 1,13,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

अमेरिका की अर्थव्यवस्था के दमदार संकेत

जून 2025 में अमेरिका में रिटेल बिक्री में 0.6% की बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान सिर्फ 0.1% का था। यह आंकड़ा बताता है कि उपभोक्ता खर्च अभी भी मजबूत बना हुआ है, भले ही बाजार में टैरिफ को लेकर कुछ अस्थिरता हो। इसके अलावा बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े भी उत्साहजनक रहे। अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के अनुसार, 12 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में बेरोजगारी के दावे घटकर 2,21,000 पर आ गए, जबकि 2,35,000 का अनुमान था। इन सकारात्मक संकेतों से निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है।

MCX पर सोना-चांदी का हाल

कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना मामूली 0.02% गिरकर 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 5 सितंबर को डिलीवरी वाली चांदी 0.18% चढ़कर 1,12,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की ताज़ा कीमतें

  • मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु:
    22 कैरेट: ₹91,060 / 10 ग्राम
    24 कैरेट: ₹99,340 / 10 ग्राम

  • पटना और अहमदाबाद:
    22 कैरेट: ₹91,110 / 10 ग्राम
    24 कैरेट: ₹99,390 / 10 ग्राम

  • जयपुर:
    22 कैरेट: ₹91,140 / 10 ग्राम
    24 कैरेट: ₹99,490 / 10 ग्राम