1. Home
  2. व्यापार

Gold-Silver Rate : सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, फटाफट चेक करें अपने शहरों का लेटेस्ट रेट

Gold Rate

Gold-Silver Rate : सावन की शुरुआत और वैश्विक बाज़ार में जारी अनिश्चितताओं का असर भारत में सोने और चांदी की कीमतों पर साफ दिखने लगा है। शनिवार, 12 जुलाई को देशभर में सोने और चांदी दोनों के दाम में तेज़ उछाल दर्ज किया गया।

24 कैरेट सोना पहुंचा 99,710 रुपये प्रति 10 ग्राम

आज देश में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जो शुक्रवार के मुकाबले 710 रुपये ज्यादा है। 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो एक दिन पहले की तुलना में 650 रुपये अधिक है। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत भी 540 रुपये बढ़कर 74,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

शहरों में सोने की आज की दरें (प्रति 1 ग्राम):

शहर 24 कैरेट (₹) 22 कैरेट (₹)
दिल्ली 9986 9155
मुंबई 9971 9140
कोलकाता 9971 9140
चेन्नई 9971 9140
हैदराबाद 9971 9140
केरल 9971 9140
पुणे 9971 9140

चांदी ने भी बदला रंग: 1 किलो चांदी 1.15 लाख रुपये

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है। केवल एक दिन में चांदी 4000 रुपये महंगी हो गई है। जहां शुक्रवार (11 जुलाई) को 1 किलो चांदी 1,11,000 रुपये में बिक रही थी, वहीं शनिवार को इसकी कीमत बढ़कर 1,15,000 रुपये प्रति किलो हो गई है।

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में चांदी इसी दाम पर बिक रही है। हालांकि चेन्नई, हैदराबाद और केरल में चांदी और भी महंगी हो गई है। इन शहरों में 1 किलो चांदी की कीमत 1,25,000 रुपये तक पहुंच गई है।

यह लगातार दूसरा दिन है जब चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली है।

क्यों बढ़े दाम?

  • अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में टैरिफ और ट्रेड वॉर जैसी अनिश्चितताओं से निवेशक सोने-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।

  • देश में सावन जैसे पवित्र महीनों में गहनों की खरीदारी बढ़ जाती है, जिससे मांग भी तेजी से बढ़ती है।