1. Home
  2. व्यापार

GST 2.0: इन सामानों की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, पहले जैसे ही रहेंगे दाम

GST

GST 2.0 : भारत सरकार ने 22 सितंबर 2025 से GST 2.0 लागू कर दिया है। नए सिस्टम के तहत कई रोजमर्रा के सामान सस्ते हो गए हैं, जबकि कुछ चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं, कई प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिन पर जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मोबाइल और लैपटॉप पर नहीं बदली दर

स्मार्टफोन और लैपटॉप पर पहले की तरह 18% जीएसटी ही वसूला जाएगा। इसका मतलब है कि उपभोक्ताओं को इनकी कीमतों में कोई राहत नहीं मिलेगी। हालांकि फेस्टिव सीजन में कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट जरूर ला सकती हैं। वॉशिंग मशीन पर भी 18% टैक्स लागू रहेगा।

रोजमर्रा की चीजें हुईं सस्ती

सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाने के साथ ही आम लोगों की जरूरत वाली चीजों को सस्ता किया है। इनमें ब्रेड, बटर, दूध, घी और मक्खन जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं। साथ ही टीवी और एयर कंडीशनर जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स में कटौती की गई है।

मोबाइल-लैपटॉप पर राहत क्यों नहीं?

मोबाइल और लैपटॉप पर टैक्स कम न करने के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि ये कंपनियां पहले से ही प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का लाभ उठा रही हैं। सरकार का मानना है कि आयात और उत्पादन पर मिलने वाली छूट पहले ही इन कंपनियों को फायदा दे रही है। ऐसे में टैक्स घटाना राजस्व के लिहाज से घाटे का सौदा होगा।

सोना-चांदी पर स्थिति जस की तस

GST काउंसिल ने सोना और चांदी पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। अभी भी सोने-चांदी की खरीद पर 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज पर 5% टैक्स देना होगा।