Stock Market Today: RBI रेपो रेट कटौती से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 24900 के पार

Stock Market Today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने धीमी शुरुआत जरूर की, लेकिन दोपहर तक माहौल पूरी तरह बदल गया। सुबह करीब 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी-50 भी 24,730 के आस-पास था। लेकिन जैसे ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया, बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
रेपो रेट में बड़ी कटौती ने बढ़ाया बाजार का उत्साह
विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि आरबीआई 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा, लेकिन जब कटौती दोगुनी यानी 50 बेसिस प्वाइंट की हुई, तो बाजार में अचानक जोश आ गया। सेंसेक्स 700 अंकों की छलांग लगाकर ऊपर चढ़ा और निफ्टी 24,900 के स्तर को पार कर गया।
इस कटौती से लोन और EMI सस्ते होने की संभावना है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी और बाजार में खरीदारी का माहौल बेहतर होगा। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने वित्त वर्ष 2026 के लिए GDP ग्रोथ रेट 6.25% रहने का अनुमान जताया है।
इन शेयरों ने दिखाई मजबूती
-
इंडसइंड बैंक: 1.11% की तेजी
-
टाटा स्टील: 0.84% ऊपर
-
एनटीपीसी: 0.52% की बढ़त
-
अडानी पोर्ट्स: 0.24% का इजाफा
-
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन: 0.22% ऊपर
वैश्विक बाजारों से भी मिला सकारात्मक संकेत
विदेशी बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिला।
-
जापान का निक्केई: 0.31% ऊपर
-
टोपिक्स: 0.45% की बढ़त
-
एएसएक्स 200 (ऑस्ट्रेलिया): 0.03% ऊपर
-
कोस्पी (दक्षिण कोरिया): 1.49% की तेजी
पिछले सत्रों की गिरावट को मिली राहत
बुधवार को लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में सुधार देखने को मिला था। उस दिन सेंसेक्स 261 अंक ऊपर रहा था और निफ्टी में भी 78 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों की लिवाली ने सहयोग किया।
.webp)
