1. Home
  2. धर्म

Chaitra Navratri 2025: इस बार 8 या 9 कितने दिनों की होगी नवरात्रि, जानें घटस्थापना की तिथि और शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2025: इस बार 8 या 9 कितने दिनों की होगी नवरात्रि, जानें घटस्थापना की तिथि और शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चार नवरात्रि पर्व मनाए जाते हैं, जिनमें से दो प्रकट नवरात्रि होते हैं—चैत्र और शारदीय नवरात्रि। वहीं, माघ और आषाढ़ मास में आने वाले नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। चैत्र नवरात्रि विशेष रूप से मां दुर्गा की आराधना के लिए प्रसिद्ध होती है, जिसमें आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2025 (Chaitra Navratri 2025) का पूरा पंचांग, घटस्थापना मुहूर्त और अष्टमी-नवमी की शुभ तिथियां।

Chaitra Navratri 2025: : घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04:27 बजे से शुरू होकर 30 मार्च को दोपहर 12:49 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 से मानी जाएगी। इस दिन घटस्थापना के लिए निम्नलिखित शुभ मुहूर्त रहेंगे—

Chaitra Navratri 2025: इस बार 8 या 9 कितने दिनों की होगी नवरात्रि, जानें घटस्थापना की तिथि और शुभ मुहूर्त
  • घटस्थापना का समय: सुबह 06:13 बजे से 10:22 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक

कब मनाई जाएगी अष्टमी और नवमी?

इस बार चैत्र नवरात्रि में पंचमी तिथि क्षय हो रही है, जिससे नवरात्रि केवल 8 दिनों की होगी। मां दुर्गा की उपासना के अंतिम चरण में अष्टमी और नवमी एक-दूसरे से जुड़ी होंगी

  • महाष्टमी एवं कन्या पूजन: 5 अप्रैल 2025
  • महानवमी एवं राम नवमी: 6 अप्रैल 2025

इस बार विशेष संयोग के चलते राम नवमी भी 6 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। भक्तजन इस अवसर पर व्रत, हवन और भजन-कीर्तन के माध्यम से मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करेंगे।

चैत्र नवरात्रि 2025: शक्ति उपासना का पावन अवसर

चैत्र नवरात्रि के दौरान भक्तजन नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करते हैं। इस पर्व को शक्ति की उपासना, आत्मशुद्धि और भक्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस साल घटस्थापना से लेकर राम नवमी तक का यह पावन समय आध्यात्मिक उन्नति और देवी कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर है।