1. Home
  2. क्राइम

अमेठी : पत्नी ने नशीला पदार्थ देकर काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

Private

अमेठी जनपद में जगदीशपुर क्षेत्र के कचनाव गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूसरी पत्नी नाज़नीन बानो ने पति अंसार अहमद पर नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू से हमला किया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. गंभीर रूप से घायल अंसार को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया.घटना के बाद फरार नाज़नीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. उधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये है पूरा मामला

जानकरी के मुताबिक अंसार अहमद ने 14 साल पहले सबीतुल से शादी की थी, लेकिन बच्चा न होने के कारण पहली पत्नी के कहने पर इस साल मार्च में नाज़नीन से दूसरी शादी की. नाज़नीन पहली पत्नी को तलाक देने के लिए दबाव डाल रही थी, जिसका अंसार ने विरोध किया. देर रात विवाद बढ़ने पर नाज़नीन ने नशीला पदार्थ खिलाकर अंसार पर हमला किया. बेहोशी की हालत में अंसार के प्राइवेट पार्ट को काटने के बाद वह फरार हो गई. परिजनों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आई. घटना के वक्त पहली पत्नी अपने मायके में ही थी.

पुलिस कार्रवाई शुरू

जगदीशपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि नाज़नीन को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. अंसार का परिवार संयुक्त है, लेकिन अलग-अलग रहता है. अंसार विदेश में काम करता है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. नाज़नीन हारीमऊ गांव की रहने वाली है, जो कचनाव से 60 किलोमीटर दूर है.

उधर दूसरी पत्नी द्वारा पति के साथ इस तरह की हरकत से पूरा इलाका हैरान है. किसी को भी यकीं नहीं हो रहा है कि नाजनीन इस तरह की हरकत कर सकती है. वहीं इस मामले में कुछ और भी वजह होने की आशंका जताई जा रही है.