1. Home
  2. क्राइम

कानपुर: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने भांजे संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 10 महीने बाद ऐसे खुला राज

Murder

कानपुर। सचेंडी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भांजे और प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को घर के पीछे बगीचे में दफन कर उस पर 12 किलो नमक डाल दिया ताकि जल्दी सड़-गल जाए। करीब 10 महीने तक यह राज दबा रहा, लेकिन मृतक की बहन द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने पत्नी और भांजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ हत्या का खुलासा?

50 वर्षीय शिवबीर सिंह मूल रूप से बांदा के मवई घाट के रहने वाले थे और गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते थे। करीब 6 साल पहले वह पत्नी लक्ष्मी और बच्चों के साथ सचेंडी के लालूपुर गांव में आकर बस गए। रहने के लिए जगह न होने पर भांजे अमित ने अपने घर के सामने उन्हें ज़मीन दी, जहां उन्होंने परिवार संग झोपड़ी बना ली। इसी दौरान अमित और मामी लक्ष्मी के बीच अवैध संबंध बन गए।

ग्रामीणों के बीच इन संबंधों की चर्चा होने पर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होने लगा। इसके बाद लक्ष्मी ने भांजे के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।

हत्या की रात का पूरा घटनाक्रम

1 नवंबर 2024 की रात लक्ष्मी ने परिवार को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। सभी के बेहोश होने पर उसने अमित को बुलाया और दोनों ने मिलकर शिवबीर के सिर पर साबड़ (लोहे का औजार) से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित बगीचे में दफनाकर उस पर नमक डाल दिया गया।

बच्चों को धोखा देने के लिए लक्ष्मी ने कहा कि पिता नौकरी के लिए अचानक गुजरात चले गए हैं। बेटा आनंद जब बार-बार पिता का हाल पूछता रहा तो उसने टालमटोल करते हुए झूठे बहाने बनाए।

बहन की शिकायत पर खुला राज

लगातार संपर्क न होने पर मृतक की बहन कांती को शक हुआ। उसने 19 अगस्त 2025 को सचेंडी थाने में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस जांच में पत्नी और भांजे के संबंधों की बात सामने आई। जब पुलिस ने लक्ष्मी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

बगीचे से मिला कंकाल

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 महीने बाद बगीचे में खुदाई कराई। वहां से हड्डियों के अवशेष, एक बनियान और गले का लॉकेट बरामद हुआ। परिजनों ने लॉकेट से पहचान कर पुष्टि की कि यही शिवबीर के अवशेष हैं।

ACP शिखर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।