मां ने प्रेमी संग मिलकर 6 साल की मासूम को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद की पार्टी, फिर रचा पति को फंसाने का प्लान

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने ही अपनी 6 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची, ताकि अपने पति को झूठे मुकदमे में फंसाया जा सके।
36 घंटे तक छिपाया गया सच
जानकारी के मुताबिक, बच्ची सोना की हत्या रविवार को ही कर दी गई थी, लेकिन आरोपी मां रोशनी खान ने यह बात सोमवार रात को पुलिस को बताई। पहले वह अपने पति शाहरूख पर हत्या का इल्ज़ाम लगाने की कोशिश करती रही, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो सच्चाई सामने आ गई।
गला दबाकर की गई थी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि रोशनी और उसका प्रेमी उदित जायसवाल लंबे समय से लिव-इन में रह रहे थे। रविवार को दोनों ने मिलकर सोती हुई सोना का गला दबा दिया। आरोप है कि रोशनी मासूम के पेट पर चढ़कर बैठ गई, जिससे बच्ची की चीख निकल गई और नाक से खून बहने लगा, लेकिन इसके बावजूद मां का दिल नहीं पसीजा। दोनों ने मिलकर गला दबाकर बच्ची की जान ले ली।
हत्या के बाद पार्टी, फिर साजिश
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के बाद दोनों ने शव के पास बैठकर पार्टी की। इसके बाद रोशनी ने अपने पति को फंसाने की योजना के तहत उसे सोमवार रात बेटी से मिलने के लिए बुलाया। पति के लौटने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी, ताकि आरोप उसी पर लगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े लग चुके थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि हत्या 36 घंटे पहले की गई थी। इस पर शक गहराया और पुलिस ने रोशनी और उदित से सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि रोशनी और शाहरूख के बीच पिछले दो वर्षों से संबंध खराब थे। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि सभी सबूतों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।