1. Home
  2. क्राइम

Radhika Yadav Murder Case : राधिका यादव के पिता का छलका दर्द, बोले- मेरे हाथों कन्या वध हो गया, मुझे...

Radhika Yadav

गुरुग्राम। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस की पूछताछ तेज़ी से जारी है। इस दर्दनाक वारदात पर अब राधिका के ताऊ विजय यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने गहरे दुःख और पीड़ा के साथ कहा, अपने ही हाथों से अपना पेड़ काटना पड़ा, इससे बड़ी त्रासदी क्या हो सकती है।"

विजय यादव ने बताया कि जब यह घटना घटी, वह अपने घर पर थे। जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वह दीपक यादव के घर पहुंचे। वहां खुद दीपक ने कहा, "मुझसे कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी की सज़ा दिलवा दो।" विजय ने बताया कि दीपक ने थाने में भी यही बात दोहराई।

'समाज से नहीं मिला कोई ताना'

विजय यादव ने समाज के दबाव को लेकर भी अपनी बात स्पष्ट की। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं था कि समाज से कोई ताना मिल रहा था। दीपक की स्थिति ऐसी थी कि वह सोने का नहीं तो चांदी का चम्मच लेकर जरूर पैदा हुआ था। अगर उसे कोई परेशानी थी, तो उसे पहले बोलना चाहिए था। उस वक्त शायद यह भयावह कदम टल जाता।"


'अब कानूनी लड़ाई लड़ेंगे'

राधिका के ताऊ ने कहा कि अब परिवार की प्राथमिकता यह है कि दीपक यादव के बाकी बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा, "अब हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे, ताकि इस हादसे की आग में बाकी बच्चे न झुलसें। एक आंख तो फूट गई है, कोशिश है कि दूसरी आंख सलामत रहे।"

गौरतलब है कि गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक कॉलोनी के एक दोमंजिला मकान में 10 जुलाई को राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। 25 वर्षीय राधिका राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं।