1. Home
  2. क्राइम

पापा ड्रम में हैं..जब बेटी ने पड़ोसियों को बताया सच, पर किसी ने नहीं मानी उसकी बात, मेरठ हत्याकांड की रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

पापा ड्रम में हैं..जब बेटी ने पड़ोसियों को बताया सच, पर किसी ने नहीं मानी उसकी बात, मेरठ हत्याकांड की रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Meerut Murder Case : मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या (Saurabh Rajput Meerut Murder Case) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से गहन पूछताछ जारी है।

बेटी की बात पर किसी ने नहीं किया भरोसा

सौरभ की मां ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी छह साल की बेटी कई दिनों से पड़ोसियों को बता रही थी कि उसके पिता ड्रम में हैं। लेकिन उस समय किसी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया था।

Hyderabad Brutual Murder : किसी ने किए 35 टुकड़े तो किसी ने बॅाडी को तदूंर पर रखा, जानें देश के वो खौफनाक हत्याकांड, जिसे सोचकर आज भी सिहर जाते है लोग

मुस्कान की मां का बड़ा दावा

आरोपी मुस्कान की मां ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि सौरभ की हत्या की जानकारी खुद मुस्कान ने उन्हें दी थी। इसके बाद वे तुरंत मुस्कान को लेकर पुलिस के पास पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि सौरभ, मुस्कान से बेहद प्यार करता था और उसके लिए अपने माता-पिता तक से दूर हो गया था, लेकिन मुस्कान ही स्वभाव से बदतमीज थी।

लंदन से लौटने के कुछ दिनों बाद ही हुई हत्या

जांच में सामने आया है कि सौरभ राजपूत लंदन में काम करता था और 24 फरवरी को अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए भारत लौटा था। वह किराए के उसी घर में रह रहा था, जहां पहले मुस्कान के साथ रहने लगा था। कुछ दिनों तक वह अपनी बेटी को स्कूल ले जाते हुए देखा गया, लेकिन फिर अचानक लापता हो गया। जब लोगों ने मुस्कान से उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि सौरभ कुछ दिनों के लिए पहाड़ों पर गया है। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इस खौफनाक घटना का शिकार हो चुका है। मुस्कान और साहिल ने चाकू से सौरभ की हत्या की और उसके शव को 15 टुकड़ों में काटकर सीमेंट में दबा दिया।

मेरठ में 9 साल के लकी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, बैग में लाश रखकर कुंए में फेंककर आया था कातिल

सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने हिमाचल में कई दिन बिताए। जब उनके पैसे खत्म होने लगे, तो उन्होंने सौरभ के बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौरभ के खाते में करीब छह लाख रुपये थे और इसकी जानकारी मुस्कान को थी। हालांकि, वह साहिल के साथ मिलकर पैसे निकालने में सफल नहीं हो सकी।

Hyderabad Madhavi Murder Case : पत्नी को काटकर कुकर में उबाला, बेदर्दी से किया ग्राइंड, मांस के एक टुकड़े ने खोला हैदराबाद मर्डर मिस्ट्री का राज

यह मामला हर दिन नए मोड़ ले रहा है और पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, वहीं पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है।