मां के प्रेमी से था बेटी को भी प्यार, जबरन शादी कराई तो राजा रघुवंशी की तरह पति को उतार डाला मौत के घाट

अमरावती: देश भर में चर्चा में आए राजा रघुवंशी हत्याकांड का असर अब अपराध की दुनिया में भी दिखने लगा है। ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बिल्कुल उसी तरह अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, जैसा राजा केस में हुआ था।
एक महीने बाद ही रची खौफनाक साजिश
तेलंगाना के तेजेश्वर की शादी को महज एक महीना ही बीता था, जब उसकी हत्या कर दी गई। जांच में जो खुलासे हुए, वे हैरान करने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव ने कबूल किया कि उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड से प्रेरणा लेकर हत्या की साजिश रची थी।
ऐसे रचा गया मर्डर का प्लान
साजिश के मुताबिक, ऐश्वर्या अपने पति को बाइक से बाहर लेकर आती और रास्ते में तिरुमल के साथी उन पर हमला कर देते। हमला इस तरह से किया जाना था कि पुलिस को लगे कि यह कोई सामान्य हादसा या अपहरण का मामला है।
पति की जासूसी के लिए जीपीएस और मुखबिर
पुलिस को जांच में पता चला कि ऐश्वर्या ने तेजेश्वर की बाइक में जीपीएस डिवाइस लगवाई थी ताकि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक पड़ोसी मोहन को तेजेश्वर पर नजर रखने के लिए तैयार किया था।
पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस जघन्य अपराध में ऐश्वर्या, उसका प्रेमी तिरुमल राव, ऐश्वर्या की मां सुजाता, तिरुमल का पिता (पूर्व हेड कांस्टेबल), तीन सुपारी किलर नागेश, परशुराम और राजेश और पड़ोसी मोहन को गिरफ्तार किया गया है।
तीन दिन बाद मिला तेजेश्वर का शव
21 जून को आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले के एक खेत से तेजेश्वर का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। तीन दिन पहले उसके परिवार ने तेलंगाना के गडवाल में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिवार को पहले से ही ऐश्वर्या पर शक था, क्योंकि उन्होंने पहले ही उसे इस शादी से मना किया था।
झूठे प्यार में फंसाकर की शादी
ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी तिरुमल के संपर्क में रही। दोनों ने शादी के दिन भी वीडियो कॉल पर बात की थी। फरवरी से जून तक दोनों के बीच 2000 से ज्यादा बार कॉल हुए।
मां-बेटी और प्रेमी का रिश्ता
इस केस में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई कि ऐश्वर्या की मां सुजाता के भी तिरुमल के साथ पहले से संबंध थे। दोनों की मुलाकात एक गैर-बैंकिंग कंपनी में हुई थी जहां सुजाता सफाईकर्मी थी और तिरुमल अधिकारी। बाद में ऐश्वर्या ने वहीं काम करना शुरू किया और फिर वह भी तिरुमल के साथ संबंध में आ गई।
हत्या की खौफनाक कहानी
हत्या वाले दिन तिरुमल ने तीन सुपारी किलरों के जरिए तेजेश्वर को जमीन का सर्वे कराने के बहाने कार में बुलवाया। कार में बैठते ही तेजेश्वर के सिर पर वार किया गया, फिर उसका गला रेत कर चाकू से पेट पर वार किया गया। हत्यारों ने शव की तस्वीर तिरुमल को भेजी और फिर नहर में फेंक दिया।
फोन ट्रैकिंग से राज़ से हटा पर्दा
पुलिस ने तेजेश्वर के फोन को ट्रैक कर उसकी लोकेशन निकाली और इसी आधार पर उसका शव बरामद किया। धीरे-धीरे जब जांच आगे बढ़ी तो पूरी साजिश सामने आ गई, जिसमें प्यार, धोखा, लालच और बेरहमी की मिलीभगत थी।
.webp)
