पत्नी का जन्मदिन, बेटी की हत्या... आखिर क्यों टेनिस प्लेयर राधिका यादव का कातिल बन गया पिता, सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

Radhika Yadav Murder Case : हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंटरनेशनल जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका द्वारा चलाई जा रही टेनिस एकेडमी को लेकर पिता-पुत्री के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था।
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. दीपक माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम के दौरान राधिका के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं। डॉ. माथुर के अनुसार, पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गया है।
बेटी की तरक्की बनी पिता के लिए मानसिक बोझ?
पुलिस जांच में जो कारण सामने आया, वह चौंकाने वाला है। बताया गया कि राधिका अपनी टेनिस अकादमी चला रही थीं और इससे अच्छी कमाई भी हो रही थी। मगर लोगों की तरफ से पिता दीपक यादव को बार-बार यह ताना सुनना पड़ता था कि वह बेटी की कमाई पर ऐश कर रहे हैं।
अकादमी बंद कराने का बना रहे थे दबाव
परिवार के अनुसार, राधिका ने तीन महीने पहले टेनिस खेलना छोड़कर एकेडमी शुरू की थी। इस काम के लिए पिता ने करीब 1.25 करोड़ रुपये का निवेश किया था। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने अकादमी बंद करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। राधिका तैयार नहीं हुईं और पिछले 15 दिनों से दोनों में आए दिन बहस हो रही थी।
किचन में घात लगाकर मारी गोली
राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि गुरुवार सुबह जब राधिका किचन में खाना बना रही थीं, तब पीछे से उनके पिता ने तीन गोलियां दाग दीं। बाकी दो गोलियों में से एक उन्हें कंधे में और दूसरी गोली फायर मिस हो गई।
फायरिंग की आवाज सुनकर चाचा ऊपर पहुंचे, जहां राधिका खून से लथपथ पड़ी थीं और पिता दीपक पास ही बैठा था। मौके से पिस्टल बरामद हुई और पुलिस ने दीपक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बयान– रील या सोशल मीडिया से नहीं जुड़ा मामला
शुरुआत में यह अफवाह फैली कि सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने साफ किया है कि हत्या सिर्फ टेनिस अकादमी को लेकर हुए मतभेदों के चलते हुई।
पिता का कबूलनामा – "मैं थक गया था, इसलिए गोली चला दी"
थाना सेक्टर-57 के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक पेशे से बिल्डर है। उसने बयान में कहा, "मैं राधिका की तरक्की से खुश था लेकिन समाज के तानों से टूट चुका था। जब भी बाहर निकलता, लोग कहते – बेटी कमाती है और तू मौज कर रहा है। मैंने कई बार राधिका से अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन वो नहीं मानी। गुस्से में आकर गोली चला दी..."
राधिका का टेनिस करियर – एक होनहार खिलाड़ी का अंत
राधिका ने स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की थी और बहुत कम उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू किया। उन्होंने जून 2024 में ट्यूनीशिया में W15 टूर्नामेंट में भाग लिया था और 4 नवंबर 2024 तक आईटीएफ विमेन डबल्स में 113वीं रैंक तक पहुंचीं। उनकी ITF सिंगल्स रैंकिंग भी करीब 1638 रही थी। AITA विमन डबल्स में वह 2021 में 53वें स्थान तक पहुंची थीं और हरियाणा की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी।
मां का दावा – घटना के वक्त मैं घर पर नहीं थी
राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थीं। हालांकि चाचा कुलदीप का कहना है कि मां उसी मंजिल पर थीं जहां वारदात हुई और ये भी जांच का विषय बना हुआ है।