1. Home
  2. क्राइम

Triple Murder in Ghazipur : जमीन विवाद में बेटा बना हत्यारा, मां-बाप और बहन को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

Triple Murder in Ghazipur

Triple Murder in Ghazipur : जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप परिवार के ही 35 वर्षीय बेटे अभय यादव पर है, जिसने मामूली विवाद के चलते अपने ही माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।

मां, पिता और बहन की नृशंस हत्या

घटना की जानकारी मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह-सुबह घर से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि अभय, मां जमुनी देवी (65), पिता शिवराम यादव (70) और बहन कुसुम (35) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर रहा था। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही अभय वहां से फरार हो गया। तीनों पर इतने घातक वार किए गए थे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Triple Murder in Ghazipur

जमीन विवाद बना कत्ल की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्याकांड के पीछे पारिवारिक जमीन का विवाद मुख्य कारण था। बताया जा रहा है कि शिवराम यादव के पास लगभग तीन बीघा खेती योग्य जमीन थी। एक महीने पहले उन्होंने इसमें से 15 बिस्वा जमीन अपनी बेटी कुसुम के नाम कर दी थी। यही बात बेटे अभय को नागवार गुजरी और वह लगातार इसे लेकर नाराज चल रहा था।

बहन की दूसरी शादी भी थी नाराजगी की वजह

कुसुम की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी लेकिन कुछ समय बाद पति ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसकी दोबारा शादी भी कराई गई थी, मगर वह फिर मायके में ही रहने लगी थी। परिवार में पहले से चल रहे विवादों के बीच कुसुम को जमीन देने का निर्णय अभय को बेहद खल गया और उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।

Triple Murder in Ghazipur

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंह के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस आरोपी अभय की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही हत्या के पीछे की पूरी साजिश की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।