1. Home
  2. क्राइम

वाराणसी : सड़क किनारे खड़े युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 14 वर्षीय छात्र की मौत, दो की हालत गंभीर

Gun

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम उस वक्त दहशत फैल गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने करीब पांच मिनट में चार राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन युवक गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य बाल-बाल बच गए। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना दयालपुर (रसूलपुर) इलाके की है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घेराबंदी करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान एक नाबालिग छात्र की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कैसे हुआ हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार शाम करीब सात बजे रसूलपुर न्याय पंचायत के दयालपुर बगीचे के बाहर सड़क पर पांच युवक खड़े थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। कुछ ही सेकेंड में दोनों ने पिस्टल निकाल ली और युवकों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Satish

हमले में इंदरपुर निवासी रामू यादव, रसूलपुर निवासी बनारसी सिंह का 14 वर्षीय बेटा समीर सिंह और अभिषेक यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगते ही तीनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई।

कक्षा 10 के छात्र की मौत

घायलों को पहले शिवपुर स्थित ऑक्टाविया अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान समीर सिंह (14) ने दम तोड़ दिया। उसके सीने में गोली लगी थी। समीर कक्षा 10 का छात्र था। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना प्रभारी अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डीसीपी गोमती आकाश पटेल के निर्देश पर इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भी पहुंचे। पुलिस की दो टीमें पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

फिलहाल वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।