1. Home
  2. क्राइम

पत्नी ने जीजा संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, सामने आई हत्या की ये चौंकाने वाली वजह

Murder

अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सांथलका गांव की संतरा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पत्नी के अपने जीजा के साथ अवैध संबंध थे और इसी वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब मकान मालिक और पड़ोसियों ने पति-पत्नी के झगड़े की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी गुड्डू राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह महज 15 दिन पहले ही पत्नी बाबी के साथ भिवाड़ी आया था और यहां किराए के मकान में रह रहा था।