मैं गर्दन काट देता...संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

धर्मनगरी मथुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। इस घटना ने ब्रज क्षेत्र के संत समाज में रोष की लहर पैदा कर दी है। यह पूरा विवाद संत प्रेमानंद महाराज के एक पुराने वीडियो से जुड़ा है जिसमें उन्होंने युवाओं के बदलते रिश्तों और आचरण पर अपनी राय रखी थी।
फेसबुक पोस्ट से फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक, जो खुद को पत्रकार बताता है, ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बेहद आपत्तिजनक और धमकी भरा पोस्ट किया। उस पोस्ट में उसने लिखा – "पूरे समाज की बात है। अगर ये मेरे घर की बात में बोलता, तो चाहे प्रेमानंद हो या कोई और, मैं उसकी गर्दन काट देता।" इस टिप्पणी के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मथुरा के संतों और धार्मिक संगठनों में नाराज़गी साफ देखी गई।
संत समाज ने दी सख्त चेतावनी
इस घटनाक्रम पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "कोई भी अगर प्रेमानंद बाबा की तरफ गलत नजर से देखेगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह ब्रजभूमि है, यहां कंस जैसे अत्याचारी का भी अंत हुआ था। हम संतों की रक्षा के लिए अपनी जान देने को भी तैयार हैं। सरकार को ऐसे तत्वों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"
वायरल वीडियो में क्या बोले थे संत प्रेमानंद महाराज?
इस विवाद की जड़ 12 जून 2025 को वायरल हुआ एक वीडियो है, जिसमें एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया था- "आजकल के युवा चाहे प्रेम विवाह करें या अरेंज, रिश्ते लंबे क्यों नहीं चलते?"
इसके जवाब में संत प्रेमानंद महाराज ने समाज की बदलती सोच और नैतिकता पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था,"जब चरित्र में पवित्रता नहीं होगी तो रिश्ते कैसे टिकेंगे? आजकल लड़कियों और लड़कों का रहन-सहन, पहनावा, और व्यवहार सब कुछ बदल गया है। ब्रेकअप और नए रिश्ते आज आम हो गए हैं। यह सब धीरे-धीरे व्यभिचार में बदल रहा है।"
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था ,"अगर कोई व्यक्ति चार होटल का खाना खा लेता है, तो घर की रसोई का स्वाद फीका लगेगा। ऐसे ही, अगर किसी को बार-बार नए रिश्तों की आदत लग जाए तो एक साथी के साथ स्थिर जीवन नहीं जी सकता।"