1. Home
  2. धर्म

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो...विवादों के बीच प्रेमानंद महाराज का एक और वीडियो वायरल

Sant Premanad

Premanand Maharaj  Video : धार्मिक प्रवचनों और कथाओं के लिए जाने जाने वाले प्रेमानंद महाराज इस बार अपने किसी आध्यात्मिक संदेश की वजह से नहीं, बल्कि एक विवादास्पद बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके हालिया प्रवचन में महिलाओं और युवाओं को लेकर कही गई कुछ बातों पर जमकर विरोध हो रहा है।

क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?


एक कथा के दौरान प्रेमानंद महाराज ने कहा, “अगर किसी महिला को एक से ज्यादा पुरुषों से मिलने की आदत पड़ जाए, तो वह फिर एक पति को स्वीकार नहीं कर पाती। इसी तरह, जब कोई पुरुष कई लड़कियों से संबंध बना लेता है, तो वह अपनी पत्नी के साथ संतुष्ट नहीं रह पाता।”

उन्होंने आगे यह भी जोड़ा, “सौ में से दो-चार लड़कियां ही होती हैं जो पूरी निष्ठा और पवित्रता से अपना जीवन सिर्फ एक पुरुष को समर्पित करती हैं।”

लोगों में नाराजगी, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

महाराज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोग इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बता रहे हैं और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं। महिला संगठनों ने भी बयान को शर्मनाक बताया है।

‘नाली का कीड़ा अमृत में नहीं रह सकता’ – विवाद पर महाराज की सफाई


इस विवाद के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी अगली कथा में प्रतिक्रिया दी और आलोचकों को जवाब देते हुए कहा: “जो लोग गंदे आचरण में लिप्त हैं, उन्हें जब सही बात बताई जाती है तो वो बुरा मानते हैं। जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही खुश रहता है, अमृत में डाल दो तो बेचैन हो जाता है। कुछ लोग ऐसे ही होते हैं, जिन्हें जब कोई संत सुधार की बात करता है तो वह उन्हें चुभ जाती है।”

‘समाज को सुधारना है तो कड़वा बोलना पड़ेगा’

महाराज ने आगे कहा,“अगर समाज को बेहतर बनाना है, तो सच्चाई बोलनी ही पड़ेगी, चाहे वह कड़वी लगे। आज के बच्चे जब कथा सुनने आते हैं तो हम उन्हें समझाते हैं कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड जैसी चीजों से दूर रहें। यही मार्ग उन्हें बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा।”

​​​​​​​