NEET-PG की जगह अब देनी होगी NExT परीक्षा, डॉक्टर बनने की प्रक्रिया में होगा बड़ा बदलाव

भारत में मेडिकल एजुकेशन सिस्टम में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने घोषणा की है कि देश में मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए अब नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) परीक्षा लागू करने की तैयारी चल रही है। यह परीक्षा मौजूदा NEET-PG की जगह लेगी और डॉक्टर बनने से लेकर मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस और पोस्टग्रेजुएट एडमिशन तक की प्रक्रिया को एकजुट कर देगी।
हालांकि, एनएमसी ने साफ किया है कि NExT परीक्षा फिलहाल तुरंत लागू नहीं की जाएगी, बल्कि पहले इसके ढांचे और तैयारी पर काम किया जाएगा।
डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया एक परीक्षा से तय होगी
अब तक NEET परीक्षा का इस्तेमाल एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता था, लेकिन अब यह भूमिका NExT परीक्षा निभाएगी। एनएमसी के मुताबिक, यह परीक्षा डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया को जोड़ देगी यानी, डॉक्टर के लिए लाइसेंस, पोस्टग्रेजुएट एडमिशन और एमबीबीएस फाइनल एग्जाम तीनों को एक ही परीक्षा से आंका जाएगा।
एनएमसी का कहना है कि NExT परीक्षा को एक समान मूल्यांकन प्रणाली के रूप में डिजाइन किया गया है, ताकि देशभर के मेडिकल छात्रों का स्तर एक जैसा आंका जा सके। इससे न केवल मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि डॉक्टरों की क्वालिफिकेशन में भी समानता आएगी।
फिलहाल लागू नहीं होगी NExT परीक्षा
एनएमसी चेयरमैन ने बताया कि इस परीक्षा को अगस्त 2025 से लागू करने की योजना थी, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। अब आयोग इसकी तैयारी, संरचना और फीडबैक पर ध्यान देगा।
एनएमसी और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के बीच हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि आने वाले तीन से चार वर्षों तक NExT के ट्रायल और मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं से यह आकलन किया जाएगा कि सिस्टम कितना प्रभावी है। खास बात यह है कि इन ट्रायल एग्जाम का पूरा खर्च एनएमसी खुद वहन करेगी।
छात्रों और डॉक्टरों ने पहले जताया था विरोध
यह पहला मौका नहीं है जब NExT पर चर्चा हो रही है। इससे पहले भी छात्रों और डॉक्टर संगठनों ने इस परीक्षा का विरोध किया था।
साल 2019 में एनएमसी ने योजना बनाई थी कि 2019 बैच के छात्रों के लिए 2023 में NExT आयोजित किया जाएगा, लेकिन छात्रों के विरोध के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
छात्रों का कहना था कि NExT परीक्षा NMC अधिनियम 2019 के प्रावधानों के खिलाफ है और इससे छात्रों पर अत्यधिक पढ़ाई का दबाव बढ़ जाएगा।
NExT के लागू होने पर क्या बदलेगा?
अगर NExT लागू होता है, तो देश के मेडिकल सिस्टम में कई बड़े बदलाव होंगे—
-
NEET-PG, FMGE और MBBS फाइनल ईयर एग्जाम को खत्म कर दिया जाएगा।
-
एमबीबीएस छात्रों को अब फाइनल ईयर एग्जाम की जगह NExT देना होगा।
-
पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन NExT में मिले मेरिट स्कोर के आधार पर होगा।
-
विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को अब FMGE देने की जरूरत नहीं होगी, वे भी भारतीय छात्रों के साथ NExT परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
.webp)
