कोलकाता में द पेसल वीड स्कूल का अभिभावक संवाद सत्र, बच्चों के समग्र विकास पर हुआ मंथन

संवाद सत्र के दौरान डॉ. विदुकेश विमल ने 21वीं सदी में अभिभावकत्व की चुनौतियों पर विस्तार से बात की। उन्होंने डिजिटल युग में बच्चों के पालन-पोषण से जुड़ी समस्याओं को रेखांकित करते हुए भावनात्मक जुड़ाव, मूल्य आधारित शिक्षा और अनुशासन को बेहद जरूरी बताया। साथ ही उन्होंने तकनीक के संतुलित और जिम्मेदार उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर विकास के लिए विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत साझेदारी अनिवार्य है।
डॉ. विमल ने आवासीय विद्यालयों के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देहरादून जैसे शांत, सुरक्षित और प्राकृतिक वातावरण में स्थित स्कूल बच्चों में आत्मनिर्भरता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहनशीलता का विकास करते हैं। उन्होंने ‘डिजिटल डिटॉक्स’ की अवधारणा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सीमित स्क्रीन टाइम से बच्चे प्रकृति, मित्रों और सकारात्मक दिनचर्या से जुड़ते हैं, जिससे उनकी एकाग्रता और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
उन्होंने बताया कि द पेसल वीड स्कूल में संगीत, नृत्य, खेल और रचनात्मक कलाओं को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। ये गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और टीमवर्क की भावना को मजबूत करती हैं। इसके साथ ही विद्यालय की अनुशासन प्रणाली विद्यार्थियों में जिम्मेदारी, समय प्रबंधन और दूसरों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करती है।
कार्यक्रम में अभिभावकों को विद्यालय की पारदर्शी और बाल-केंद्रित प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रवृत्ति योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिनका उद्देश्य मेधावी और योग्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में प्रोत्साहन देना है।
डॉ. विमल ने करियर मार्गदर्शन पर भी जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की रुचि और क्षमता की पहचान कर उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों से परिचित कराना और समय-समय पर मार्गदर्शन देना बेहद आवश्यक है।
सत्र में 55 एकड़ में फैले द पेसल वीड स्कूल, देहरादून के विशाल और हरित परिसर का भी उल्लेख किया गया। प्राकृतिक वातावरण से घिरा यह परिसर विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अनुकूल माना जाता है।
कार्यक्रम का समापन वर्तमान और पूर्व अभिभावकों, पूर्व छात्रों एवं विद्यार्थियों के साथ आत्मीय संवाद के साथ हुआ, जिससे विद्यालय और समुदाय के बीच आपसी विश्वास और जुड़ाव और अधिक मजबूत हुआ।
.webp)
