Bihar Chunav 2025 : RJD पर बरसे अमित शाह, बोले- ये लालू-राबड़ी के जंगलराज से बचाने का चुनाव है...

Bihar Chunav 2025 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के मुंगेर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव इस बार किसी को मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि राज्य को एक बार फिर लालू यादव और राबड़ी देवी के जंगलराज से बचाने का चुनाव है।
शाह ने कहा, “लालू और राबड़ी के शासनकाल में बिहार दशकों तक अराजकता में डूबा रहा, लेकिन 2005 में बिहार की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास की नई शुरुआत की। अगर लालू-राबड़ी की सरकार दोबारा आई, तो फिर से वही जंगलराज लौट आएगा। लेकिन अगर मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी सत्ता में रही, तो बिहार में विकास की रफ्तार और तेज होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “NDA के हमारे पांचों दल पंच पांडवों की तरह एकजुट हैं, जबकि महागठबंधन की पार्टियां आपस में ही भिड़ रही हैं।”
NDA ने बिहार को नक्सलवाद और अराजकता से दिलाई मुक्ति
अमित शाह ने राजद (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू-राबड़ी के शासन में हत्या, अपहरण, डकैती और नरसंहार आम बात थी। उद्योग-धंधे बिहार से पलायन कर गए और राज्य पिछड़ता चला गया। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला, परिवारवाद की राजनीति पर लगाम लगाई और सबसे बड़ी उपलब्धि, नक्सलवाद से मुक्ति दिलाई।”
राम मंदिर और सीता मंदिर का जिक्र
गृह मंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया, और अब हम सीतामढ़ी में माता सीता का विशाल मंदिर भी बना रहे हैं। लेकिन लालू और कांग्रेस जैसी पार्टियां हमेशा से भगवान राम के विरोध में खड़ी रही हैं।”
विपक्ष पर तीखा प्रहार
शाह ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, “550 साल तक रामलला टेंट में रहे, लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा, ममता और लालू—all ने मिलकर मंदिर निर्माण का विरोध किया। बिहार की जनता ने 2019 में मोदी जी पर भरोसा जताया, और उसी का परिणाम है कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर खड़ा है। अब हम सीतामढ़ी में 850 करोड़ की लागत से माता सीता का भव्य मंदिर भी बना रहे हैं।”
.webp)
