Bihar Chunav 2025: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट

इससे पहले, पार्टी ने बुधवार को 71 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। अब तक बीजेपी 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना बाकी है। पार्टी कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पहली लिस्ट में 71 नाम, कई बड़े चेहरों के टिकट कटे
बीजेपी की पहली सूची में कुल 71 प्रत्याशी शामिल थे। इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है।
हालांकि, कई पुराने चेहरों की जगह नए उम्मीदवारों को मौका मिला है।
-
पटना सिटी से लगातार पांच बार विधायक रहे नंदकिशोर यादव का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उतारा गया है।
-
रीगा (सीतामढ़ी) से मोतीलाल प्रसाद की जगह बैद्यनाथ प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है।
-
वहीं, कुम्हरार सीट से पांच बार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा की जगह संजय गुप्ता को टिकट मिला है।
मंत्रियों और महिलाओं को भी मिली जगह
पहली सूची में 13 मंत्रियों और 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। बीजेपी ने अपने 56 मौजूदा विधायकों में से 46 को दोबारा मौका दिया है, जबकि 10 के टिकट काटे गए हैं। जातीय समीकरण को साधने की कोशिश में पार्टी ने सवर्ण समाज से 35, अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) से 6, ओबीसी से 11, और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) से 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
चुनावी कार्यक्रम
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर 2025 को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव (2020) में बीजेपी ने अपनी पहली सूची 7 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर चयनित प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी की जा रही है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 15, 2025
सभी को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।#आएगी_NDA pic.twitter.com/Jyu7kpjhJU