Bihar Chunav 2025 : मुजफ्फरपुर में RJD पर जमकर बरसे PM Modi, कहा- लालटेन युग वाले बिहार को रोशनी नहीं दे पाएंगे...

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को लालटेन युग में छोड़ गए, वे राज्य को बिजली और विकास नहीं दे सकते।
पीएम मोदी बोले– जंगलराज के दिनों को नहीं भूल सकता बिहार
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि उस दौर में बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। उन्होंने कहा, “एक समय ऐसा था जब बिहार में 40 हजार रुपये के लिए अपहरण कर लिया जाता था। उस दौर में भय और भ्रष्टाचार आम बात थी।”
बिहार के गौरव और विकास पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA और भाजपा की प्राथमिकता बिहार का विकास है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य बिहार का गौरव बढ़ाना है, उसकी संस्कृति, भाषा और परंपरा को विश्वभर में पहचान दिलाना है। जब भारत आर्थिक और वैचारिक रूप से समृद्ध था, तब बिहार की इसमें बड़ी भूमिका थी। इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना बेहद जरूरी है।”
आरजेडी और कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग, बिजली और कानून का राज जरूरी है, लेकिन जिनका इतिहास जमीन कब्जाने और भ्रष्टाचार से भरा है, वे विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वे बिजली कैसे देंगे? जिन्होंने रेल को लूटा, वे कनेक्टिविटी कैसे बढ़ाएंगे? जिनके नाम पर भ्रष्टाचार और घोटाले दर्ज हैं, वे कानून का राज कैसे कायम करेंगे?”
2001 के अपहरणकांड की दिलाई याद
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में मुजफ्फरपुर के 2001 के गोलू अपहरणकांड का जिक्र करते हुए कहा कि वह घटना उस दौर की भयावह स्थिति की याद दिलाती है। “दिन-दहाड़े एक छोटे बच्चे को स्कूल जाते समय अगवा कर लिया गया था। फिरौती न देने पर अपराधियों ने उसकी निर्ममता से हत्या कर दी थी। यही था आरजेडी का जंगलराज।”
“कट्टा और करप्शन के राज में विकास नहीं होता”
पीएम मोदी ने कहा कि जहां कट्टा और करप्शन का बोलबाला हो, वहां कानून और विकास दोनों दम तोड़ देते हैं। जहां RJD और कांग्रेस की सरकार होती है, वहां सामाजिक न्याय नहीं, बल्कि परिवारवाद पनपता है। गरीबों का हक लूट लिया जाता है और सिर्फ कुछ परिवार फलते-फूलते हैं। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।”
.webp)
