Delhi Assembly Election 2025 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Delhi Assembly Election 2025 BJP Candidate List : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी नई सूची जारी कर दी है, जिसमें नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में दो सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से शैलेंद्र कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का प्रत्याशी घोषित किया गया है, जबकि देवली सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] चुनाव लड़ सकती है।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
बीजेपी ने गुरुवार, 16 जनवरी को अपनी चौथी सूची जारी करते हुए कई प्रमुख नामों की घोषणा की। बवाना सीट से रवींद्र कुमार को टिकट दिया गया है, जबकि बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूनम शर्मा को मौका दिया गया है।
अन्य उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी की नई सूची में दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है। संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी को टिकट दिया गया है। ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, त्रिलोकपुरी (SC) सीट से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल और गोकलपुर (SC) से प्रवीण निमेष को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
गठबंधन दलों को दी प्राथमिकता
इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाते हुए दो सीटें उनके लिए छोड़ी हैं। बुराड़ी से जेडीयू के शैलेंद्र कुमार चुनाव लड़ेंगे, जबकि देवली सीट पर LJP(R) अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह कदम गठबंधन की मजबूती और प्रभावी रणनीति का हिस्सा है।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की तैयारियां
दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी अपने उम्मीदवारों के चयन और गठबंधन की रणनीति के जरिए आप को चुनौती देने की कोशिश कर रही है। इस सूची में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन का भी ध्यान रखा गया है।
आगे की रणनीति
बीजेपी ने चौथी सूची जारी कर चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया है। अब पार्टी के बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का इंतजार है, जो अगले कुछ दिनों में पूरी हो सकती है। इन चुनावों में बीजेपी की रणनीति और गठबंधन कितना कारगर साबित होगा, यह मतगणना के दिन ही स्पष्ट होगा।
दिल्ली चुनाव के समीकरण
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से है। आप ने पिछली बार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में है और गठबंधन को एक कारगर हथियार के रूप में देख रही है।
.webp)
