1. Home
  2. चुनाव

JDU Candidate List : जेडीयू ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 3 बाहुबली और इन 5 मंत्रियों पर जताया भरोसा, देखें पूरी लिस्ट

JDU Candidate List

JDU Candidate List : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने इस सूची में सभी सामाजिक वर्गों को साधने की कोशिश की है, हालांकि इस बार किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को जगह नहीं मिली है। वहीं, चार महिलाओं को टिकट देकर महिला प्रतिनिधित्व पर जोर दिया गया है।

जेडीयू ने मधेपुरा से कविता साहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने इस बार लव-कुश (कुर्मी और कोइरी) समीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए 21 से अधिक प्रत्याशी इन्हीं समुदायों से चुने हैं।

सूची में तीन बाहुबली नेताओं, अनंत सिंह (मोकामा), धुमल सिंह (एकमा) और अमरेंद्र पांडे (कुचाएकोट) को टिकट दिया गया है। वहीं, मौजूदा सरकार के पांच मंत्री, जिनमें विजय चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, रतनेश सदा और महेश्वर हजारी शामिल हैं, को फिर से मौका दिया गया है।

पार्टी ने इस बार 27 नए चेहरों पर भरोसा जताया है, जबकि 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जो पिछला चुनाव हार चुके थे। जेडीयू ने चिराग पासवान के दावे वाली पांच सीटों, सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरवा पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि 2020 के चुनाव में जिन तीन सीटों पर जेडीयू ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे डुमरांव, दरभंगा ग्रामीण और कांटी उन पर इस बार गैर-मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

देखें लिस्ट