1. Home
  2. मनोरंजन

देख लीजिए अपने पवन भैया का असली चेहरा...इंस्टाग्राम पर फूट-फूट कर रोई ज्योति सिंह, पति पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

Pawan

भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि ज्योति सिंह जब पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर पहुंचीं, तो पुलिस भी वहां पहुंच गई और उन्हें थाने चलने के लिए कहा। पुलिस का कहना था कि यह कार्रवाई पवन सिंह की शिकायत के आधार पर की जा रही है। हालांकि, ज्योति थाने जाने के बजाय लाइव होकर अपनी बात रखीं।

“चुनाव के वक्त इस्तेमाल किया, फिर दूसरी लड़की के साथ दिखे”

लाइव वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा,“ये वही पवन सिंह हैं जो समाज की सेवा करने की बात करते हैं, लेकिन अपनी पत्नी को घर से निकलवाने के लिए पुलिस बुला रहे हैं। चुनाव के समय उन्होंने मुझे बुलाकर इस्तेमाल किया, और चुनाव खत्म होते ही दूसरी लड़की के साथ होटल में नजर आए। एक पत्नी होने के नाते मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकती थी, इसलिए घर छोड़ दिया। जब किसी की बहन-बेटी के साथ ऐसा होगा, तब समझ आएगा।”

“देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा”

वीडियो में ज्योति सिंह फूट-फूटकर रोती नजर आईं। उन्होंने कहा,“आप लोग कहते थे कि एक बार पवन भैया से बात कर लीजिए… आज आ गई हूं, देख लीजिए उनका असली चेहरा। अगर मैं मर गई तो कैंडल लेकर मत निकलना। जब मैं जिंदा हूं, तभी सही-गलत का फैसला कर लीजिए।”

“जनता फैसला करे कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा”

वीडियो की शुरुआत में उन्होंने कहा,“नमस्ते, मैं हूं ज्योति सिंह। मैं आज लखनऊ में पवन सिंह के घर पर हूं। पवन जी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जनता ने कहा था ‘भाभी आप जाइए, कोई निकाल नहीं सकता’, तो मैं आई हूं। अब जनता ही तय करे कि मुझे इंसाफ कैसे मिलेगा।”

गौरतलब है कि पवन सिंह हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि वे किसी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात भी की थी और पार्टी से अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश की थी। अब पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों के बाद यह विवाद पवन सिंह की राजनीतिक राह में नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।