1. Home
  2. मनोरंजन

सेल्फी लेने गए शख्स को जया बच्चन ने दिया धक्का तो भड़की कंगना रनौत, कहा- ये बेहद बिगड़ैल महिलाा है, अमिताभ बच्चन की बीवी है...

kangana

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सेल्फी लेने आए एक फैन को धक्का देती नजर आ रही हैं। इस घटना पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कड़ा रिएक्शन दिया है और जया बच्चन को लेकर तीखी टिप्पणी की है।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन की धक्का देते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा, “ये बेहद बिगड़ैल और प्रिविलेज महिला हैं। लोग इनके नखरे और बेतुकी हरकतों को सिर्फ इसलिए सहते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। ये समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी लगती है और वो भी मुर्गे जैसी दिखती हैं। ये बेहद अपमानजनक और शर्मनाक है।”

वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का बताया जा रहा है। इसमें एक फैन जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तभी जया बच्चन उसे डांटते हुए धक्का देकर पीछे हटा देती हैं। इसके बाद वो गुस्से में कहती हैं- “क्या कर रहे हो तुम? वाट इज दिस?”

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं जया बच्चन

जया बच्चन के इस व्यवहार पर नेटिज़न्स भी भड़क गए हैं।

  • एक यूजर ने लिखा— “ये फेम और पब्लिसिटी के लायक नहीं हैं।”

  • दूसरे ने कहा — “बर्दाश्त से बाहर, इन्हें पब्लिक में बर्ताव करना सीखना चाहिए।”

  • वहीं किसी ने टिप्पणी की — “अगर पब्लिक लाइफ में रहना चाहती हैं, तो लोगों के फोटो खिंचवाने पर नाराज़ नहीं हो सकतीं, उनका रवैया अस्वीकार्य है।”