1. Home
  2. मनोरंजन

Panchayat Season 5 Release Date : फुलेरा गांव की कहानी फिर लौटेगी, इस दिन रिलीज होगी ये वेब सीरीज

panchayat

Panchayat Season 5 Release Date : वेब सीरीज 'पंचायत' अपनी सादगी भरी कहानी, गांव की असली झलक और किरदारों की जमीनी अदाकारी की वजह से न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुकी है। अब चार सफल सीजन के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है,पंचायत 5 की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।

कब रिलीज होगा पंचायत 5?

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने पहले ही साफ कर दिया है कि पंचायत का अगला सीजन 2026 में रिलीज होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इशारा किया था, "Hi 5, फुलेरा लौटने की तैयारी कर लीजिए!" इस पोस्ट ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार लौकी को एक प्रतीकात्मक किरदार की तरह दिखाया जाएगा।

सीजन 4 का क्या था असर?

पंचायत 4 ने आगे की कहानी की मजबूत नींव रखी थी।

  • मंजू देवी चुनाव हार जाती हैं और गांव की नई प्रधान बनती हैं क्रांति देवी।

  • सचिव जी (जितेंद्र कुमार) CAT एग्जाम पास कर लेते हैं, जिससे दर्शकों के मन में सवाल खड़ा हो गया कि क्या वो गांव में रहेंगे या शहर का रास्ता चुनेंगे।

इन्हीं मोड़ों ने सीजन 5 को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है।

कौन होंगे पंचायत 5 में?

मूल कलाकारों की टीम इस बार भी बरकरार रहेगी।

  • जितेंद्र कुमार (सचिव जी)

  • नीना गुप्ता (मंजू देवी)

  • रघुबीर यादव (प्रधान जी)

  • चंदन रॉय, फैसल मलिक और संविका

निर्देशन की जिम्मेदारी दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय निभा रहे हैं, जबकि स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है।

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

क्यों है पंचायत 5 का इंतजार?

पंचायत की सबसे बड़ी खासियत है इसकी गांव की असलियत, रिश्तों की गर्माहट और राजनीति का हल्का-फुल्का व्यंग्य। दर्शक इन कहानियों से खुद को जोड़ पाते हैं। यही वजह है कि चौथे सीजन के बाद लोग बेसब्री से देखना चाहते हैं कि सचिव जी और फुलेरा गांव की कहानी अब किस नए मोड़ पर जाएगी।