Zubeen Garg Death : 'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग का 52 वर्ष की उम्र में निधन, स्कूबा डाइविंग के दौरान गई जान

जुबिन गर्ग इन दिनों सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने गए थे, जो 19 से 21 सितंबर तक होना था। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के बाद सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। इस घटना ने संगीत प्रेमियों और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है।
बॉलीवुड को दिया था यादगार गाना
जुबिन गर्ग असम के सबसे बड़े संगीत आइकन्स में गिने जाते थे। उन्होंने बॉलीवुड को भी कई हिट गाने दिए, जिनमें फिल्म गैंगस्टर का मशहूर गाना "या अली" आज भी लोगों की जुबां पर है। उनकी मौत से न सिर्फ संगीत जगत बल्कि पूरा बॉलीवुड और उनके चाहने वाले शोक में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
रिपुन बोरा ने जताया शोक
कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने जुबिन गर्ग के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमारे सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं। उनकी आवाज़, उनका संगीत और उनका जुनून पीढ़ियों तक प्रेरणा देता रहेगा। उनके परिवार, प्रशंसकों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति से विश्राम करें, लीजेंड जुबिन गर्ग।"