AI से बदली किस्मत : ChatGPT की मदद से अमेरिका की महिला ने चुका डाला 20 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे किया ये कारनामा

आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ तकनीक नहीं, ज़िंदगी बदलने का जरिया बनता जा रहा है। अमेरिका की रहने वाली 35 वर्षीय जेनिफर एलन इसकी एक मिसाल हैं, जिन्होंने ChatGPT की मदद से करीब 20 लाख रुपये (25,000 डॉलर) का क्रेडिट कार्ड कर्ज उतार दिया वो भी सिर्फ 30 दिनों में।
बेटी के जन्म के बाद बढ़ा बोझ
जेनिफर पेशे से रियल एस्टेट एजेंट और कंटेंट क्रिएटर हैं। कमाई ठीक-ठाक थी लेकिन पर्सनल फाइनेंस की समझ (Financial Literacy) की कमी ने उन्हें धीरे-धीरे आर्थिक संकट में डाल दिया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब उनकी बेटी का जन्म हुआ। बढ़ते मेडिकल खर्च, बच्चों की देखभाल और जरूरी जरूरतों ने उन्हें क्रेडिट कार्ड की ओर धकेल दिया। जेनिफर कहती हैं, "मैं कोई ऐशो-आराम की जिंदगी नहीं जी रही थी, लेकिन हालात ऐसे बने कि कर्ज लगातार बढ़ता गया।"
AI बना आर्थिक संकट से बाहर निकलने का रास्ता
एक दिन उन्होंने ChatGPT को आज़माने का फैसला किया और 30 दिन का पर्सनल फाइनेंस चैलेंज शुरू किया। इस दौरान AI टूल ने उन्हें रोज़ाना छोटे-छोटे कदम सुझाए — जैसे:
-
गैरज़रूरी सब्सक्रिप्शन बंद करना
-
पुराने बैंक अकाउंट्स की जांच
-
घर में मौजूद सामग्री से मील प्लान बनाना
-
खर्चों की बारीकी से निगरानी रखना
भूली हुई बचत और अनचाही खर्चों की कटौती
एक दिन जब उन्होंने ChatGPT की सलाह पर ब्रोकरेज अकाउंट्स की जांच की, तो उन्हें 8.5 लाख रुपये की भूली हुई निवेश राशि मिली। वहीं किराने और खाने-पीने के खर्चों में सुधार कर 50,000 रुपये से ज्यादा की बचत की।
इस तरह उन्होंने एक महीने में ही करीब 10.3 लाख रुपये का कर्ज चुका दिया, जो उनके कुल कर्ज का आधा हिस्सा था।
डर से सामना ही सबसे बड़ी जीत
जेनिफर कहती हैं, "यह किसी चमत्कार से नहीं हुआ। मैंने हर दिन अपनी आर्थिक स्थिति को समझा, गलतियों को स्वीकार किया और सुधार किया। मैंने पैसों से डरना छोड़ दिया — और यही मेरी सबसे बड़ी जीत थी।"
अब वह दूसरा 30 दिन का फाइनेंस चैलेंज शुरू करने जा रही हैं ताकि शेष कर्ज से भी छुटकारा पा सकें।