Apple Watch ने बचाई 55 वर्षीय शख्स की जान, कार हादसे के बाद पड़ा था बेहोश

मासाचुसेट्स के ईस्टहैम्पटन में 16 दिसंबर को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 55 वर्षीय ब्रेंट हिल की कार स्विमिंग पूल में गिर गई। इस हादसे में ब्रेंट बेहोश हो गए थे, लेकिन उनकी Apple Watch ने समय रहते आपातकालीन सेवाओं को सूचित कर उनकी जान बचाई।
ब्रेंट ने बताया कि दुर्घटना के बाद जब वह होश में आए, तो वह यह समझ नहीं पा रहे थे कि उनके साथ क्या हुआ है। पास के कैमरे में कैद फुटेज में देखा गया कि उनकी कार अनियंत्रित गति से स्विमिंग पूल में गिर गई, संभवतः बेहोशी के कारण एक्सीलेरेटर पर पैर दबने से।
जब ब्रेंट होश में आए, तो उन्होंने Apple Watch की आवाज सुनी, जिसने उन्हें बताया कि मदद रास्ते में है। घड़ी के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने आपातकालीन सेवाओं को तुरंत सूचना भेजी और वे जल्दी ही मौके पर पहुंचे। ब्रेंट ने कहा, "अगर घड़ी की मदद नहीं होती, तो मैं शायद कभी बाहर नहीं निकल पाता।"
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि तकनीक केवल गैजेट्स नहीं, बल्कि जीवन रक्षक भी हो सकती है। Apple Watch की इस फीचर ने ब्रेंट की जान बचाई, और यह पहली बार नहीं है जब घड़ी ने किसी की जान बचाई हो।
.webp)
