खामेनेई के करीबी सलाहकार ने अमेरिका को दी सरेआम धमकी, कहा- कभी भी हो सकता है डोनाल्ड ट्रंप पर ड्रोन हमला

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी दी है। उनका कहना है कि ट्रंप जब अपने लग्जरी रेसिडेंस मार-ए-लागो में धूप में आराम कर रहे होंगे, उसी समय एक छोटा ड्रोन उन्हें निशाना बना सकता है।
"धूप सेंकते वक्त ट्रंप पर हमला आसान" – लारीजानी
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, लारीजानी ने कहा, “जब ट्रंप पेट के बल धूप में लेटे हों, तो कोई छोटा सा ड्रोन उन्हें खत्म कर सकता है। ये बेहद आसान है।” यह बयान ऐसे वक्त आया है जब खामेनेई के समर्थकों ने 'ब्लड पैक्ट' नाम से एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है, जिसमें दुश्मनों से 'बदला' लेने के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है।
‘ब्लड पैक्ट’ वेबसाइट ने जुटाए करोड़ों डॉलर
‘ब्लड पैक्ट’ नाम की यह वेबसाइट खुद को ईरानी सर्वोच्च नेता का रक्षक बताती है। वेबसाइट का दावा है कि वह अब तक 27 मिलियन डॉलर से अधिक राशि इकट्ठा कर चुकी है और उसका लक्ष्य 100 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का है। यह मंच उन लोगों को इनाम देने की बात करता है जो खामेनेई के दुश्मनों को "न्याय" दिलाने में मदद करेंगे।
पश्चिमी देशों के दूतावासों पर प्रदर्शन की अपील
ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़ी समाचार एजेंसी फार्स न्यूज ने इस अभियान की पुष्टि की है। धार्मिक समूहों से पश्चिमी दूतावासों और बड़े शहरों में विरोध प्रदर्शन करने की अपील की गई है। साथ ही, यह भी मांग उठाई गई है कि ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर इस्लामी कानून ‘मोहेरेबेह’ के तहत कार्रवाई हो, जिसमें सजा मौत होती है।
ईरानी सरकार ने खुद को किया अलग
हालांकि, ईरान के नवनियुक्त राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने इस बयान से किनारा करते हुए कहा कि यह न तो सरकारी फतवा है और न ही खामेनेई की सीधी राय। लेकिन खामेनेई के प्रभाव वाले अखबार 'कायहान' ने इसे धार्मिक आदेश बताते हुए समर्थन दिया है।
ट्रंप को धमकी से ईरानी नेताओं में मतभेद
पूर्व सांसद गोलामअली जाफरज़ादे इमेनाबादी ने ट्रंप को धमकी देने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह के बयान देश की छवि खराब करते हैं। जवाब में कायहान अखबार ने लिखा, “आज ट्रंप से बदला लेना राष्ट्रीय मांग बन चुकी है। जो लोग इसका विरोध करते हैं, वे ईरानी मूल्यों से नहीं जुड़े हैं।”
सुलेमानी की हत्या से शुरू हुई दुश्मनी
डोनाल्ड ट्रंप 2020 में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद में ड्रोन हमले से हत्या के बाद से ईरानी नेतृत्व के निशाने पर हैं। अमेरिकी एजेंसियों ने पहले भी चेतावनी दी थी कि ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है।