1. Home
  2. अंतराष्ट्रीय

भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भी अकड़ दिखा रहे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- जब तक विवाद का समाधान नहीं होगा तब तक कोई...

Donald Trump

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव गहराता जा रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर सख्त रवैया अपनाते हुए टैरिफ की दर को पहले 25 फीसदी से बढ़ाकर अब कुल 50 फीसदी तक कर दिया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या भारत से व्यापारिक बातचीत फिर से शुरू होगी, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा – "जब तक विवाद का समाधान नहीं होता, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।"

भारत और ब्राजील दोनों पर कड़ा शुल्क

ट्रंप ने केवल भारत ही नहीं, ब्राजील पर भी इतना ही टैरिफ लगाया है। इन दोनों देशों को 50-50 प्रतिशत सीमा शुल्क का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये कदम अमेरिका के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए जरूरी हैं।

क्यों अटका भारत-अमेरिका व्यापार समझौता?

अमेरिका चाहता है कि भारत अपने कृषि और डेयरी बाजार को अमेरिकी उत्पादों के लिए खोल दे। खासतौर पर अमेरिका चाहता है कि उसके डेयरी प्रोडक्ट्स को भारत में प्रवेश मिले। लेकिन भारत इस पर सहमत नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि "हमारे किसानों का हित सर्वोपरि है, और उनके मुद्दों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।"

रूस से तेल खरीद को लेकर भी नाराज हैं ट्रंप

ट्रंप की नाराजगी सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है। वह इस बात से भी नाखुश हैं कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है। ट्रंप और उनके समर्थक मानते हैं कि रूस इस पैसे का इस्तेमाल युद्ध को आगे बढ़ाने में कर रहा है, जिससे वैश्विक शांति को खतरा है।