1. Home
  2. अंतराष्ट्रीय

Trump फोड़ने वाले हैं एक और टैरिफ बम : दवाओं पर 200% से ज्यादा आयात शुल्क की तैयारी, जानें भारत की फार्मा कंपनियों पर पड़ेगा क्या असर?

Trump

Trump Tariff: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वे इस महीने के अंत तक फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर (चिप्स) पर भी टैरिफ लगाने की तैयारी है। ये टैरिफ दरें 1 अगस्त से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ प्रभावी होंगी।

दवा कंपनियों को फैक्ट्री अमेरिका लाने का अल्टीमेटम


पिट्सबर्ग में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद वॉशिंगटन लौटते वक्त ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह शुरू में हल्के टैरिफ से शुरुआत करेंगे। साथ ही दवा कंपनियों को अपनी उत्पादन इकाइयों को अमेरिका में स्थानांतरित करने के लिए एक साल या उससे ज्यादा का समय दिया जाएगा। इस अवधि के बाद टैरिफ की दरें बढ़ा दी जाएंगी।

चिप्स पर टैरिफ लगाना आसान: ट्रंप

ट्रंप ने सेमीकंडक्टर यानी कंप्यूटर चिप्स पर टैरिफ लगाने का भी प्लान बताया। उन्होंने इसे दवा पर टैरिफ लगाने से आसान और सीधा फैसला बताया, हालांकि इसके बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।

दवाओं की कीमतों पर असर तय

इस योजना का सीधा असर अमेरिकी बाजार में विदेशों से आयात होने वाली दवाओं की कीमतों पर पड़ेगा। इससे एली लिली, मर्क और फाइज़र जैसी बड़ी फार्मा कंपनियों की लागत बढ़ेगी, जो विदेशी लोकेशनों पर उत्पादन करती हैं। ट्रंप का दावा है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है।

भारतीय फार्मा उद्योग पर संभावित असर

भारत अमेरिका को हर साल फार्मा सेक्टर से लगभग 12.72 बिलियन डॉलर के उत्पाद निर्यात करता है, जबकि अमेरिका से भारत को करीब 800 मिलियन डॉलर के दवाइयां आती हैं। ऐसे में अगर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी होती है, तो बड़ी कंपनियां तो कीमतें बढ़ाकर नुकसान की भरपाई कर लेंगी, लेकिन छोटी और मध्यम कंपनियों के लिए अमेरिकी बाजार में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

नवीन रणनीति या चुनावी दांव?

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह नीति ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वे अमेरिकी उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हालांकि, इस नीति के चुनावी नजरिए से भी देखे जाने की संभावना जताई जा रही है।