यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात, रखी यह मांग

अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। इस वार्ता के बाद जेलेंस्की ने यूरोप के कई अन्य नेताओं से भी चर्चा की और कहा कि यूक्रेन को ऐसी शांति चाहिए जो स्थायी हो, न कि केवल रूसी हमलों के बीच अस्थायी विराम।
जेलेंस्की की स्पष्ट मांगें
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हत्याएं और हमले तुरंत बंद होने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि –
-
युद्धभूमि, आकाश और यूक्रेनी बंदरगाहों पर हमले रोकें जाएं।
-
सभी युद्धबंदियों और रूस द्वारा अगवा किए गए बच्चों की वापसी हो।
-
हजारों कैदियों को तुरंत घर लाया जाए।
जेलेंस्की ने दोहराया कि जब तक रूस की आक्रामकता और कब्जा जारी है, तब तक उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए रखना बेहद जरूरी है।
रूस पर और सख्त प्रतिबंध की वकालत
जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ हुई बातचीत में उन्होंने यह साफ किया कि अगर रूस ईमानदार शांति वार्ता से कतराता है, तो उस पर और कठोर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “प्रतिबंध रूस को रोकने का एक प्रभावी हथियार हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसी भी शांति समझौते में यूरोप और अमेरिका दोनों की गारंटी शामिल होनी चाहिए और यूक्रेन की भागीदारी अनिवार्य है।
साझेदारों का आभार जताया
अपने संदेश में जेलेंस्की ने अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य सहयोगी देशों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यूरोप के नेताओं का हालिया बयान यूक्रेन की स्थिति को और मजबूत करता है। जेलेंस्की ने कहा, “दुनिया के सभी लोग जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में शांति और स्थिरता चाहते हैं, उनके साथ मिलकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”