1. Home
  2. जौनपुर

जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: आंध्र प्रदेश के पर्यटकों से भरी ट्रैवलर ट्रक से टकराई, 11 लोग घायल

Jaunpur

जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। आंध्र प्रदेश से आए 11 पर्यटक उस समय घायल हो गए, जब उनकी ट्रेवलर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल यात्री को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के श्रीकालुकम जिले के निवासी हैं। ये लोग काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास उनकी ट्रेवलर सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।