1. Home
  2. जौनपुर

जिलाधिकारी जौनपुर के नाम से साइबर ठगों ने बनाया फेक फेसबुक पेज, बेचा पुराने फर्नीचर और सेकेंड हैंड सामान, DM ने की सतर्क रहने की अपील

DM Jaunpur

जौनपुर। जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब ठग सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला जौनपुर से सामने आया है, जहां जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. दिनेश चंद्र के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर ठगों ने कुछ लोगों को पुराने फर्नीचर और सेकेंड हैंड सामान बेच दिया।

इस फर्जीवाड़े की जानकारी सामने आने पर डीएम ने खुद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लोगों को चेताया है। उन्होंने अपील की है कि उस फर्जी अकाउंट से आई कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और न ही किसी मेसेज का जवाब दें। साथ ही उस अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दें।

मामले की शुरुआत तब हुई जब ठगों ने डीएम की फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक पेज तैयार किया और उससे लोगों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। एक मेसेज में लिखा गया कि "मेरे एक मित्र सीआरपीएफ में कार्यरत हैं, जो घर का फर्नीचर और कुछ अन्य सामान बेचना चाहते हैं। यदि आप खरीदना चाहते हैं तो अपना मोबाइल नंबर भेजिए, मैं आपको सस्ते में दिलवा दूंगा।"

DM

इस संदेश पर संदेह होने पर एक व्यक्ति ने डीएम से सीधे संपर्क कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद डीएम ने तत्काल साइबर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।

डीएम ने कहा कि इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी इस फर्जीवाड़े के पीछे होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।