1. Home
  2. जौनपुर

परीक्षाओं में अव्यवस्था: हिंदी शिक्षक को समाजशास्त्र और जंतु विज्ञान शिक्षक को वनस्पति विज्ञान की परीक्षा का जिम्मा

परीक्षाओं में अव्यवस्था: हिंदी शिक्षक को समाजशास्त्र और जंतु विज्ञान शिक्षक को वनस्पति विज्ञान की परीक्षा का जिम्मा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए जारी परीक्षकों की सूची में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। एजेंसी की ओर से भेजी गई सूचनाओं में परीक्षकों को उनके विषय के स्थान पर अन्य विषयों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

परीक्षकों को गलत विषय आवंटित


जानकारी के अनुसार, हिंदी विषय के शिक्षक को समाजशास्त्र और जंतु विज्ञान के शिक्षक को वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा लेने का जिम्मा सौंपा गया है। यह लापरवाही न केवल शिक्षकों को परेशानी में डाल रही है, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी सवाल खड़े कर रही है।

सूचनाएं अधूरी या गलत


586 महाविद्यालयों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के बीच प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए सूचनाएं जारी की गईं। लेकिन, कुछ परीक्षकों को अब तक कोई सूचना नहीं मिली, जबकि कई को गलत या अधूरी जानकारी दी गई। कुछ परीक्षकों को भेजे गए संदेश तक खुल नहीं रहे हैं।

परीक्षकों में नाराजगी


परीक्षकों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। लिपिक भी जानकारी देने में हीलाहवाली कर रहे हैं। ऐसे में न तो परीक्षकों को परीक्षा केंद्र और विषय की जानकारी मिल पा रही है और न ही समय पर परीक्षा प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो रही है।

प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में

परीक्षकों ने इस अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई है और विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया की कमियों में सुधार कर दिया गया है प्रयास है कि आगे इस प्रकार की कोई तकनीकी समस्या ना आए।