1. Home
  2. जौनपुर

Jaunpur : नाले में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत

dubne

Jaunpur : जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के नाले में नहाते समय 16 वर्षीय किशोर कुणाल कुमार की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, करमही गांव के पास बरसात के दिनों में पानी से भरे नाले में चार किशोर नहाने गए थे। इसी दौरान स्वर्गीय सुबाष गौतम का बेटा कुणाल भी नाले में उतर गया। बताया जा रहा है कि वह तैरना नहीं जानता था और अचानक गहरे पानी में डूब गया।

साथ गए बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन कर कुणाल को बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है।

थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार ने बताया कि किशोर की मौत नाले में नहाते समय डूबने से हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।