Jaunpur : हाजी रफीपुर में तीन घरों से 37 लाख की लूट, पुलिस ने दर्ज की चोरी की FIR

परिवार के लौटने पर मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित छोटेलाल की बहू सीमा ने बताया कि 8 सितंबर की रात घर में घुसे बदमाश 1.80 लाख रुपये नकद, 25 थान सोने-चांदी के जेवरात, 25 कुंटल अनाज, टीवी-फ्रिज, सिलाई मशीन, ट्यूबवेल इंजन और जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए। नुकसान का अनुमान करीब 20 लाख रुपये लगाया गया।
इसी तरह, रामदवर की पत्नी अनीता ने कहा कि बदमाश दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और बेटी व भतीजी की शादी के लिए रखे गए 15 लाख के जेवरात और करीब 3 लाख रुपये का अन्य सामान भी ले गए।
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में लूट की बजाय चोरी का मुकदमा दर्ज किया है और गांव के ही सात लोगों शमशेर, कन्हैयालाल, मुकेश, सचिन, चंद्रशेखर, सुमेश और प्रिंस उर्फ गुगुडी को नामजद किया है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद वे गांव में खुलेआम घूम रहे हैं।
इस पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है।