1. Home
  2. जौनपुर

बुजुर्ग की सुहागरात बनी आखिरी रात...75 की उम्र में रचाई 35 वर्ष की महिला से शादी, अगले दिन हुई मौत

Jaunpur

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है। यहां 75 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपनी उम्र से लगभग आधी, 35 वर्षीय महिला से शादी रचाई, लेकिन सुहागरात के अगले दिन ही उनकी मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

दरअसल, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव की दलित बस्ती के रहने वाले संगरूराम की पहली पत्नी की लगभग एक साल पहले मौत हो चुकी थी। संगरूराम के कोई संतान नहीं थी और वे अकेले जीवन व्यतीत कर रहे थे। इस बीच उन्होंने अपनी बाकी जिंदगी एक हमसफर के साथ बिताने का फैसला किया और 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने स्थानीय मंदिर में भी शादी की रस्म निभाई, वरमाला डाली और मनभावती को सिंदूर लगाकर पत्नी के रूप में अपनाया।

महिला ने इस कारण की थी शादी

मनभावती ने बताया कि संगरूराम ने शादी से पहले वादा किया था कि वह अपनी जमीन-जायदाद उसके नाम कर देंगे। इसके अलावा उनके तीन बच्चों के भविष्य के लिए प्रत्येक को 1 लाख रुपए देने का वादा भी किया गया था। इस भरोसे पर उन्होंने संगरूराम से शादी की।

शादी के अगले दिन हुई मौत

शादी के अगले दिन, मंगलवार की सुबह, संगरूराम ने पत्नी को उठाया। इसके कुछ ही देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही तख्त पर लटके हुए पाए गए। डॉक्टर को बुलाने पर अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बड़े भाई ने अंतिम संस्कार से रोका

दिल्ली में रहने वाले संगरूराम के बड़े भाई मंगरूराम के बेटे तुरंत गांव पहुंचे और दाह संस्कार रोक दिया। स्थानीय लोग और परिवार अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी और अगले ही दिन मौत की खबर ने गांव में हलचल मचा दी है। लोग हैरान हैं और इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। अब देखना होगा कि परिवार और प्रशासन मृत्यु की सटीक वजह क्या पाते हैं।