1. Home
  2. जौनपुर

Jaunpur : धान की रोपाई के दौरान करंट की चपेट में आए मां-बेटे, मौके पर दर्दनाक मौत

..

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। धान की रोपाई करते समय करंट की चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार, सरैयां गांव निवासी पंकज राय के खेत में धान की रोपाई करने के लिए एक ही परिवार के चार मजदूर काम कर रहे थे। खेत में पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लोहे का तार लगाया गया था। शाम करीब सवा पांच बजे अचानक ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार खेत में लगे इस सुरक्षा तार पर गिर गया। इसके चलते खेत में काम कर रहे लोदी बनवासी (33) करंट की चपेट में आ गया और तड़पने लगा।

...



बेटे को तड़पते देख उसकी मां बसमती (60), जो पास में ही धान की रोपाई कर रही थी, उसे बचाने के लिए दौड़ी और बेटे को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन इस प्रयास में वह खुद भी करेंट की चपेट में आ गई। देखते ही देखते दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

खेत में मौजूद अन्य तीन मजदूरों ने शोर मचाया और अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। घटना के करीब दस मिनट बाद कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र को फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई गई।

सूचना मिलने पर जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बहन और रिश्तेदारों का इंतजार होने के कारण पुलिस ने शव को एक से डेढ़ घंटे बाद कब्जे में लिया।इस घटना के बाद मृतक लोदी बनवासी की पत्नी अनीता, उसके भाई बाबूलाल, मंजू और जालिम का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है और लोग इस दर्दनाक हादसे से सहमे हुए हैं।