1. Home
  2. जौनपुर

Jaunpur : अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, बोले- स्मार्टफोन दे भी दिया जाए तो चला नहीं पाएंगे, वक्फ बिल पर जताई नाराजगी

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav Jaunpur Visit : पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जौनपुर दौरे पर उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमकर घेरा। पिलकिछा गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजूदेई के दिवंगत पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर सरकार की आलोचना की।

Akhilesh

मुख्यमंत्री को स्मार्टफोन चलाना नहीं आता'

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा, "सीएम योगी को अगर स्मार्टफोन दे दिया जाए तो वह चला नहीं पाएंगे और अगर आईफोन दे दिया गया तो दीवार पर फेंक देंगे।" उन्होंने सपा सरकार में वितरित किए गए लैपटॉप की गुणवत्ता का हवाला देते हुए कहा कि "हमारे समय में दिए गए लैपटॉप आज भी काम कर रहे हैं।"

वक्फ कानून संशोधन पर जताई नाराजगी, बोले- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

अखिलेश ने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन सरकार की नाकामी को छिपाने का प्रयास है। "हमने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इस बिल का विरोध किया है और अब हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। सरकार इस कानून के जरिए अपनी असफलताओं को छिपाना चाहती है।"

बिजली दरों में वृद्धि पर सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा, "प्रदेश सरकार सिर्फ मीटर लगाने में व्यस्त है, जबकि बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं। बीते 10 वर्षों में विकास के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।"

फर्जी मुठभेड़ों पर गंभीर आरोप

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर की घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने एक यादव युवक और जौनपुर के बैंक डकैती मामले के संदर्भ में मुस्लिम युवक के एनकाउंटर का ज़िक्र करते हुए कहा, "यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है, ताकि जातीय संतुलन दिखाया जा सके।"

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोले- अब हमारी बात मान रहे

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "जो बात आज सुप्रीम कोर्ट कह रहा है, हम पहले से कहते आ रहे हैं। यूपी में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है, अधिकारी बेलगाम हैं और मनमानी कर रहे हैं।"

वन नेशन, वन इलेक्शन पर केंद्र को दी चुनौती

अखिलेश यादव ने कहा, "अगर केंद्र सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन चाहती है तो पहले पूरे यूपी में एक साथ चुनाव करवाकर दिखाए। फिर देश की बात करे।"

महंगाई और बेरोजगारी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि "प्रदेश में महंगाई चरम पर है, गैस और पेट्रोल की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं। सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है।"

2027 में BJP को सत्ता से हटाने का दावा

अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में “BJP का जड़ से सफाया” होगा। उन्होंने कहा, "पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा और चुनाव परिणाम 90:10 के अनुपात में आएंगे।"

रेखा गुप्ता पर तंज

जब उनसे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "कौन रेखा गुप्ता? मैं तो नहीं जानता। जो जानते हैं, वो जाकर मिल लें।"