Jaunpur : बढ़ती ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल दो दिनों तक रहेंगे बंद

जौनपुर। जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसे और सहायता प्राप्त स्कूलों (कक्षा 1 से 8 तक) को 19 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 20 दिसंबर को विद्यालय बच्चों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में सहयोग करना अनिवार्य होगा।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कम दृश्यता के कारण बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने इस आदेश की जानकारी राज्य परियोजना निदेशक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मंडलीय सहायक शिक्षा अधिकारी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दी है।
ृ
.webp)
