Jaunpur : चीनी मांझे ने ली डॉक्टर की जान, गर्दन कटने से दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक से घर लौट रहे डॉक्टर समीर अचानक सड़क पर फैले चीनी मांझे की चपेट में आ गए। मांझा गर्दन में फंसते ही तेज धार से कट गया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण हादसा
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक चलाते समय चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण युवक की जान गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के पिता मुकीम ने बताया कि डॉक्टर समीर सुबह किसी चिकित्सक से मिलने की बात कहकर बाइक से जौनपुर गए थे। काम निपटाने के बाद वह दोपहर करीब एक बजे घर लौट रहे थे, तभी पचहिया तिराहे के पास यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
चीनी मांझा प्रतिबंधित, फिर भी जारी है इस्तेमाल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चीनी मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसके खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद लोग ऑनलाइन माध्यम से चीनी मांझा मंगाकर इसका उपयोग कर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मकर संक्रांति जैसे पर्व पर थोड़ी सी खुशी के लिए पतंग काटने या लूटने के लालच में चीनी मांझे का इस्तेमाल न करें। त्योहार जरूर मनाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि किसी की जान न जाए और खुशियां मातम में न बदलें।
.webp)
