1. Home
  2. जौनपुर

Jaunpur : थाने के भीतर धमाका, मुंगराबादशाहपुर में सीज पटाखों से लगी आग

Jaunpur

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब सीज किए गए पटाखों में हुए अचानक विस्फोट से भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि थाने के पीछे खड़े 15 वाहन, जिनमें 11 मोटरसाइकिल और 4 कारें शामिल थीं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना भवन के पीछे दुर्घटनाग्रस्त और जब्त वाहनों को खड़ा किया जाता है। इसी स्थान पर समय-समय पर अवैध रूप से पकड़े गए पटाखों को भी सीज कर रखा जाता है। मंगलवार को दोपहर इन्हीं पटाखों में जोरदार धमाका हुआ, जिससे देखते ही देखते वहां भयंकर आग लग गई।

 

धमाके की गूंज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। थाने के पास स्थित दुकानों और व्यावसायिक इमारतों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों और पुलिस कर्मियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बार-बार हो रहे पटाखों के विस्फोटों ने आग बुझाने में भारी मुश्किलें पैदा कीं। नगरपालिका के पानी के टैंकरों से भी कोई खास असर नहीं हुआ।

 

हालात बिगड़ते देख तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी संपत्ति का नुकसान जरूर हुआ है।

क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सवाल यह उठता है कि क्या थाना परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर विस्फोटक पदार्थों को इस तरह असुरक्षित रूप से रखना प्रशासनिक लापरवाही नहीं है?