1. Home
  2. जौनपुर

Jaunpur : इलाज के लिए जा रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

..

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की जान चली गई। यह हादसा बिशुनपुर वाया लोनियापट्टी मार्ग पर सुइथाखुर्द नहर पुलिया के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी सुनील गौतम (40) और उनके पिता हरिलाल (65) के रूप में हुई है। सुनील खुटहन विकास खंड के छताईंकला गांव में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे। बताया गया कि बुधवार को ड्यूटी से लौटने के बाद वे अपने बीमार पिता को इलाज के लिए बाइक से शाहगंज ले जा रहे थे।

बिशुनपुर चौराहे से करीब दो किलोमीटर आगे नहर पुलिया के पास अचानक सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर फरार कार चालक की तलाश तेज कर दी है।