1. Home
  2. जौनपुर

Video : 'तुम मुसलमान हो, इलाज नहीं करेंगे'...जौनपुर के जिला हॅास्पिटल में इंसानियत हुई शर्मसार, डॉक्टरों ने महिला को इलाज से किया इंकार

Jaunpur

Jaunpur : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जिला महिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला को डॉक्टर ने मुसलमान होने के कारण इलाज करने से मना कर दिया। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव की रहने वाली शमा परवीन को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिजन घबराकर उन्हें देर रात जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला को अस्पताल में भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन परिवार का आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर कई घंटों तक उन्हें देखने नहीं आईं।

कई घंटों बाद जब डॉक्टर वहां पहुंची, तो परिजनों के अनुसार उन्होंने इलाज करने से इनकार कर दिया और कहा, “तुम मुसलमान हो, हम इलाज नहीं करेंगे।” यह सुनकर महिला और उनके परिवार वाले सदमे में आ गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर X (पूर्व ट्विटर) NDTV इंडिया के नाम से शेयर किया गया है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र गुप्ता ने अंतरिक जांच के आदेश दिए। मीडिया से बातचीत करने से उन्होंने इनकार किया, लेकिन सूत्रों के अनुसार तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जो इस मामले की सच्चाई की तह तक जाएगी।