Jaunpur News : थानाध्यक्ष ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होते ही किए गए लाइन हाजिर

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की बर्बरता का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह दिलीप कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर थाने की कमान सौंपी गई है।
यह है पूरा मामला
घटना थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गांव की है, जहां रहने वाले तौफीक पुत्र फारूक अहमद का अपने ही परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले में दूसरे पक्ष के मुजाहिद नामक व्यक्ति ने शनिवार को थाने पहुंचकर तौफीक के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।
तौफीक का आरोप है कि पुलिस उसे जबरन घर से उठाकर थाने लाई और वहां थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने खंभे में बांधकर करीब आधे घंटे तक बेल्ट से पीटा। पीड़ित का कहना है कि पिटाई के दौरान वह बेहोश हो गया, लेकिन होश में आने पर उसे फिर से बेरहमी से मारा गया। इतना ही नहीं, थानाध्यक्ष ने लकड़ी और प्लास्टिक की कुर्सी से भी उस पर हमला किया।
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से विनोद कुमार मिश्र को हटाकर लाइन हाजिर कर दिया।
देखें वीडियो
Jaunpur News : थानाध्यक्ष ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल @jaunpurpolice @Uppolice #jaunpur pic.twitter.com/ofaRNivziX
— Rajniti Buzz (@rajnitibuzz7651) April 24, 2025
पीड़ित युवक तौफीक ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से 26,000 रुपये लेकर उसके साथ ऐसा सलूक किया।
फिलहाल नए थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिसिया रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं।